Best Bhai Dooj Shayari,Status,Wishes 2023 | भाई दूज पर शायरी
Bhai Dooj: आप सभी लोगो को भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं. भाई दूज भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के इस महत्वपूर्ण त्यौहार इस पोस्ट के माध्यम से हम शायरी और स्टेटस शुभकामना सन्देश का एक अनूठा संग्रह प्रस्तुत कर रहें है, जिसे आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ सभी social media platforms पर share कर सकते हैं. आशा है आप सभी को ये संग्रह बहुत पसंद आएगा.
Bhai Dooj Shayari,Status,Wishes

बहनों की यही है बस कामना
करना,ना पड़े भाइयो को मुसीबतो का सामना,
हमेशा ज़िन्दगी में रहे खुश,
यही है भाई दूज की शुभकामना।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज के इस पावन अवसर पर आपकी
हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो
आप के लिए जरूरी हो.
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Best Bhai Dooj Status in Hindi
तोड़े से भी ना टूटे ये रिश्ता,
भाई दूज पर और गहरा होता है ये रिश्ता,
थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा, सबसे प्यारा,
ऐसा होता है भाई बहन का रिश्ता।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Bhai Dooj shayari Images
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी,अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
फूलों के जैसे मुस्कुराता रहे मेरा भाई,
घर आंगन में उसके खुशियों की बारिश हो,
जो मांगा है उसने रब से वो उसे मिल जाए,
दुआ है रब से मेरे भाई का जीवन संवर जाए।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवान सदा जीवन में..!!
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
New Bhai Dooj Status
मेरे दिल की यही कामना है,
मिली तुम्हें खुशियां हजार,
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज का है त्योहार
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई बहन का रिश्तो अनमोल होता है
दुनियाँ के सभी रिश्तों में ये खास होता है
इस रिश्तो की खूबसूरती को याद दिलाने
आती है ये भैया दूज का त्यौहार
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज का त्यौहार है,
बहन मांगे भाई सेढेर सारा प्यार,
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद
खुश रहो हर पल हर दिन।
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसे भाई का प्यार मिलता है
खुशनसीब होते हैं लोग
जिन्हें यह संसार मिलता है
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भाई दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और,
समृद्धि हमेशा बनी रहे!!
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्यौहार है,भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
!! भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !!