New Janmashtami Shayari,Quotes, Wishes in Hindi | जन्माष्टमी की शुभकामनाएं 2022
Janmashtami Shayari (जन्माष्टमी): This festival is celebrated to commemorate the birthday of Lord Krishna.
Here we bring you a huge and best collection of Shayari, quotes, status, and wishes with HD images in both Hindi and English fonts.
You can share these quotes and images with your friends and relatives. Hope you all like this collection.
Best Janmashtami Shayari (जन्माष्टमी बधाई सन्देश)
नन्द के घर आनंद भयो
हाथी घोडा पालकी
जय कन्हैया लाल की
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन चुरा कर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
ख़ुशी मनाओ उसके जन्म की
जिसने दुनिया को प्रेम सिखाया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती है जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गांए,
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
माखन की कटोरी,मिश्री की थाल
मिटटी की खुशबु,बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद,कन्हैया का प्यार
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कृष्ण जिनका नाम,गोकुल जिनका धाम
ऐसे कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कन्हैया की महिमा,कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा,कन्हैया से संसार
मुबारक हो सब को जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

देख के हांडी दही की, आ गए बाल गोपाल
देखो माखन चुराने आ गए हमारे नन्दलाल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
गोकुल में जिस ने किया निवास
गोपियों संग जिस ने रचा रास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
वो हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

पलकें झुकें और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कान्हा
आपको याद करूँ और दर्शन हो जाए
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानियां आप से आँखे चुराए
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

ओ पालन हारे,निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनो नाही
हमरी उलझन सुलझाओ भगवन
तुम्ही हमका हो संभाले
तुम्ही हमरे रखवाले
तुमरे बिन हमरा कौनो नाही
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
राधे का प्रेम,मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और गोपियों का रास
इन्ही सब से मिलकर बनता है
ये जन्माष्टमी का दिन खास
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

प्यार में कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
देखो फिर जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
कान्हा दे आपको खुशियां सारी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

गोकुल के वासी खुश हैं
खुश हैं सारे ग्वाल
दिल से मुबारक हो सबको
आज जनम लिए नन्दलाल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
मिश्री से मीठे नन्दलाल के बोल
कान्हा की बातें है सब से अनमोल
जन्माष्टमी की इस पवन बेला पर
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मैया यशोदा का लाल
गोकुल का है वो ग्वाल
जिनके जनम से हुआ
गोकुल और बृज निहाल
कान्हा रखे आप सबको खुशहाल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
बंसी बजा कर सबको नचाया
माखन चुरा कर खूब खाया
जिसने दुनिया को प्रेम करना सिखाया
उसी कान्हा का आज जन्मदिन है आया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
- इन्हे भी पढ़ें
- Jai Shri Krishna Status in Hindi
- Janmashtami Status in Hindi

मुरली मनोहर,बृज की धरोहर
हम सब का नन्दलाल गोपाला है
बंसी की धुन पर सबका दुःख हरने वाला है
वही कान्हा आज फिर आने वाला है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कान्हा है दुनिया के कण कण में
कान्हा है जीवन के हर रंग में
कान्हा है हर एक के अंग अंग में
कान्हा है हम सब के संग में
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

मुरली मनोहर,कृष्ण कन्हैया
जमुना के तट पर विराजे हैं
मोर मुकुट पर कानो में कुण्डल
कर में मुरलिया साजे है
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
मुरलीधर जिनका नाम
गोकुल है उनका धाम
ऐसे गोपाला को
हम सब करे प्रणाम
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Janmashtami Shayari (जन्माष्टमी पर शायरी)
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आप सबको
जन्माष्टमी का ये त्यौहार.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा,
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला,
पीड़ा हरो हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन,
जय हो जय नटखट नन्द लाला.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा,
जीवन खुशहाल कर देगी.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
गाय का माखन, यशोदा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को बारम्बार नमस्कार.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
राधा की चाहत है कृष्णा,
उसके दिल की विरासत है कृष्णा !
चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी कहती है,
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला
जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों न
आपसे ही शुरूआत करें.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
रूप बड़ा ही प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने,
पल भर में हल कर डाला है.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
पग -पग वो चला आएगा,
खुशियाँ अपने साथ लाएगा,
आएगा नटखट नंदलाल,
आपका जीवन सुख और
समृद्धि से भर जाएगा.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
पल पल हर पल तुमको पुकारूं
जनम जनम से बाट निहारूं
कर दे कृपा तोपे तन मन वारुं
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कान्हा.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार
मुबारक हो आपको
कृष्ण जन्माष्टमी का ये त्योंहार.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
आओ मिलकर सजाए नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
new janmashtami shayari in hindi
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कान्हा, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है
जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय श्री किशन, जय श्री किशन.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
कान्हा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
हर शाम हर किसी के लिए
सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई
कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है
दो आत्माओं के मिलन का
वरना गोरी राधा,
सांवले कृष्णा की दीवानी न होती.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया
बस कान्हा से शुरू और कान्हा पर ही ख़त्म
Bahut khubsurat hai mere khyalon ki duniya
Bas Kanha se shuru aur Knha par hi khatm
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था
दुनिया को प्यार का मतलब जो समझाना था
Radha Krishna ka milan to ek bahan tha
Duniya ko pyar ka matlab jo samjhana tha
रंग बदलती दुनिया देखी,देखा जग व्यवहार
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार
Rang badalti duniya dekhi,dekha jag vyvhar
Dil toota tab mann ko bhaya thakur tera darbar
अधूरा है मेरा इश्क़ तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
Adhura hai mera ishq tere naam ke bina
Jaise adhuri hai Radha Shyam ke bina
फूलों में सज रहें है कृष्ण बिहारी
और संग में सज रही है राधा दुलारी
Phoolon me saj rahe hain Krishn Bihari
Sang me saj rahi hai Radha dulari
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं
जन्माष्टमी का दिन ख़ास.
!! कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !!
दोस्तों हम आशा करते है की आप सभी लोगो को ये Shayari संग्रह “New Janmashtami Shayari,Quotes, Wishes in Hindi“बहुत पसंद आया होगा.अगर आपको ये संग्रह अच्छा लगा तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं. आपका एक कमेंट हमे और अधिक अच्छे संग्रह पोस्ट करने की प्रेरणा देता है. इस संग्रह को आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं. – धन्यवाद