Best Mahadev Status in Hindi | महादेव स्टेटस 2023
Mahadev Status: मित्रों हम आप सभी भोलेनाथ के भक्तों के लिए Mahadev Status का बेहतरीन संग्रह लेकर आएं हैं, जिसे आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ सभी Social media platforms पर शेयर कर सकते हैं और अपने profile के status में भी use कर सकते हैं आशा है, आप सभी को ये संग्रह बहुत पसंद आएगा.
Best Mahadev Status in Hindi
हमें ढूंढना इतना मुश्किल
नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महादेव की आवाज
गूंज रही हो वहीं चले आना.
हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है,
हम तो महादेव के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है
भोले न जाने क्या जादू कर दिया है,
तूने मुझ पर अब डर दुनिया का नहीं
तुझसे दूर जाने का लगता है..!!
हर हर महादेव
ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं.
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती,
हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती.
कैसे कह दूं की मेरी
हर दुआ बेअसर हो गई,
में जब जब भी रोया
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
सबसे बड़ा तेरा दरबार है
तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी
महादेव तू ही हमारी सरकार है
आसरा इस जहां का
मिले ना मिले मुझको,
महादेव आपका
सहारा हमेशा चाहिए।
माया को चाहने वाला
बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला
निखर जाता हैं
वही सुखी, वही निराला,
वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव
महादेव हो रखवाला
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महादेव का हाथ हो
अनजान हूँ अभी
धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर
पहचान नहीं बनाऊंगा
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महादेव के नशे में
चूर रहता हूँ.
ना शिकवा तकदीर से,
ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे
वही जिंदगी अच्छी.
रज उठे गगन सारा समुन्दर
छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा.
जब फितरत में नशा महादेव का है,
तो रुतबे में गुरूर तो होगा ही होगा.
चल रहा हूं धूप में तो
महादेव तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची,
बाकी तो सब मोह माया है.
तेरे ही दम पर मेरा यह
सफर जारी है,
भटक ना जाऊं कहीं
भोले ये तेरी ही जिम्मेदारी है.
जब लत लगी है शिव नाम की
तो यह दुनिया मेरे किस काम की.
हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो में करता जाऊं,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
वो दे तो मर्ज़ी उसकी,
और ना दे तो कोई मलाल नहीं,
यह तो महादेव का फैसला है,
इस पर कोई सवाल नहीं.
चाहता नहीं ज़माने में किसी
के दिल का खास बनूं
बस तमन्ना यही है कि
महादेव के दर का दास बनूं.
ना गिनकर देता है,
ना तौलकर देता है,
जब भी मेरा भोले देता है,
दिल खोल कर देता है.
उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वो ही समाया है,
दुख में भी सुख का अहसास होगा,
जब सिर पर महादेव का साया है.
कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय.
महादेव तेरे भक्तों की
ज़िंदगी निराली है,
हमारे लिए तो हर दिन होली
और हर रात दिवाली है.
जब भी मैं अपने बुरे
हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ.
कृपा जिनकी मेरे ऊपर
तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने
महादेव उनका नाम है.
ना जीने की खुशी ना
मौत का गम
जब तक है दम
महादेव के भक्त रहेंगे हम.
भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है