Best Raksha Bandhan Poem in Hindi | रक्षाबंधन पर कविता 2023

Raksha Bandhan Poem: मित्रों रक्षा बंधन भाई बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार है जो भारत में मनाया जाता है यहाँ पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और लाजवाब रक्षा बंधन कविता का संग्रह “Best Raksha Bandhan Poem in Hindi” लेकर आएं है जिसे आप आपने भाई,बहन मित्रों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं उम्मीद है आप सभी को ये संग्रह बहुत पसंद आएगा.

Contents hide

Raksha Bandhan Poem राखी आयी खुशियां लायी

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem image

राखी आयी खुशियां लायी
बहन आज फूलें न समाई
रखी, रोली और मिठाई
इन सब से थाली खूब सजाई !

बांधे भाई के कलाई पे धागा
भाई से लेती हैं वादा
रखी की लाज भैया निभाना
बहन को कभी भूल न जाना !

भाई देता बहन को वचन
दुःख उसके सब कर लेंगा हरन
भाई बहन का प्यार हैं
त्यौहार रखी का न्यारा हैं !

राखी बांधत जसोदा मैया

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

राखी बांधत जसोदा मैया
राखी बांधत जसोदा मैया ।
विविध सिंगार किये पटभूषण,
पुनि पुनि लेत बलैया ॥
हाथन लीये थार मुदित मन,
कुमकुम अक्षत मांझ धरैया।
तिलक करत आरती उतारत
अति हरख हरख मन भैया ॥
बदन चूमि चुचकारत अतिहि
भरि भरि धरे पकवान मिठैया ।
नाना भांत भोग आगे धर,
कहत लेहु दोउ मैया॥
नरनारी सब आय मिली
तहां निरखत नंद ललैया ।
सूरदास गिरिधर चिर जीयो
गोकुल बजत बधैया ॥

हर सावन में आती राखी,

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी…
चाँद सितारों की चमकीली,
कलाई को कर जाती राखी…
जो भूले से भी ना भूले,
मनभावन क्षण लाती राखी,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी…
सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढकर भाती राखी.
सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी!!

रक्षा बंधन का ये है डोर

raksha bandhan poem
best raksha bandhan poem image

रक्षा बंधन का ये है डोर
पवित्र, पावन और बेजोड़
ये ऐसा त्यौहार अनोखा
जैसे हो सावन का पहला झोंका
दुआ से बहन की और मिठाई
सजती है भाई की कलाई
लम्बी दूरी करती सहन
निकले राखी लेकर के बहन
इस दिन बहना बांधे राखी
भाई की उम्र हो लम्बी ताकी
इस दिन लेते है भाई शपथ
हो बहन की रक्षा शत प्रतिशत
रक्षा बंधन का ये है डोर
पवित्र, पावन और बेजोड़!

राखियां बहनों की शुभ सौगात है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem image

राखियां बहनों की शुभ सौगात है
राखियां भाई को आर्शीवाद है

बांधती जब भाइयों के हाथों पर
बहनों को होता अनूठा नाज है

स्नेह के अनसुने सुरीले गीतों पर
राखी बजता अलंकृत साज है

जब से बहने इस घर से परायी हो गई,

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem wallpaper

जब से बहने इस घर से परायी हो गई,
राखी के त्योहार की भी जैसे विदाई हो गई !
रग-बिरगे धागो से इस दिन सजे रहते थे हाथ,
वो वक़्त भी क्या हसी था जो गुजरा बहनो के साथ,
पर ऐ खुदा तुझसे ये कैसी खुदाई हो गई
समय गुजरता रहा और सूनी कलाई हो गई !
जब से बहने इस घर से परायी हो गई,
राखी के त्योहार की भी जैसे विदाई हो गई !
कहते है ये बधन है भाई बहन के प्यार का,

प्रीत के धागो के बंधन में,स्नेह का उमड़ रहा संसार

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem pics

प्रीत के धागो के बंधन में,
स्नेह का उमड़ रहा संसार,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार,
नन्हे भैया का है कहना,
राखी बांधो प्यारी बहना
सावन की मस्तीली फुहार,
मधुरिम संगीत सुनती है,
मेघों की ढोल ताप पर,
वसुंधरा मुस्काती है
आया सावन का महीना,
राखी बांधो प्यारी बहना.
धरती ने चाँद मामा को.
इंद्रधनुषी राखी पहनाई,
बिजली चमकी खुशियों से,
रिमझिम जी ने झड़ी लगाई..
राजी ख़ुशी सदा तुम रहना,
राखी बाँधों प्यारी बहना.

एक नही कई रिश्तो का,रक्षाबधन रखवाला है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem iages

कभी द्रौपदी का रक्षक,
तो कभी इंद्र जयमाला है।
एक नही कई रिश्तो का,
रक्षाबधन रखवाला है।।
सकट की अग्नि मे जब,
भाई का जीवन तपता है।
स्नेह बध से वशीभूत
बहना का हृदय तड़पता है।
मा,पत्नी और सखा रूप मेँ,
प्रेम सरस का प्याला है।
एक नही कई रिश्तो का,
रक्षाबधन रखवाला है।

कच्चें धागों की पतली डोर हैं राखी

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

कच्चें धागों की पतली डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतो की जोड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्रः की दुआ है राखी
बहिन के प्यार का पवित्र धुआ हैं राखी
भाई बहन की रक्षा का वादा हैं राखी
एकपाठ पढ़ाती नूर है राखी
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी
शब्दों की नहीं पवित्र दिलों की बात हैं राखी

बचपन का भोलापन याद दिलाता है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem image download

हाथ में बंधा कोमल रेशम की डोर
बचपन का भोलापन याद दिलाता है
वो जिद्द वो झगड़ा
वो हर सामान पर अपना हक जमाना
वो मिठाई के बड़ा टुकड़ा पर नजर टिकाना
वो छोटी छोटी बातों में रूठना
फिर किसी के खुशामत का इन्तजार करना
बड़े हुए समय समाज के गुलाम हो गये
शरारत जिद्द की जगह राखी में प्यार बंधने लगे
रक्षा बंधन पर वो निष्छल प्यार दिला दो
फिर से रूठ जाए और वो पल में मना ले

भाई बहन का शुभ दिन है आज

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आँखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई
रक्षा बंधन की सबको बधाई!

राखी का आज त्यौहार है बहन भाई के लिए बहुत खास है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

राखी का आज त्यौहार है
बहन भाई के लिए बहुत खास है
लाया खुशियों की बहार है
रेशम के धागे से बंधा प्यार है।
बहनें आज भाइयों को
कुमकुम का तिलक लगाती हैं
अपने प्यारे हाथों से
भाई को मिठाई खिलाती है।
भाई की सूनी कलाई पर
रेशम का धागा बांधती है
बदले में भाई से रक्षा का
अनमोल वायदा पाती है।
भाई भी सुंदर सुंदर तोहफे
बहनों के लिए लाते हैं
तोहफे में क्या मिलने वाला है
बहनें उत्सुक रहती हैं।
बहनें भी भाई की
सलामती की दुआ करती है
खुश रहो तुम सदा भैया
यही प्रार्थना करती है।
बहन भाई का एक दूसरे पर
होता अटूट विश्वास है
रेशम के धागे से ये
बंधा हुआ त्यौहार है।

बाज़ारों में राखी सजी हैअपनी भी कलाई में सजाने दो

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem photo

बाज़ारों में राखी सजी है
अपनी भी कलाई में सजाने दो
रौनक हर जगह दिख रही है
मुझे भी उत्सव मानाने दो
नहीं चाहिय मेवे और उपहार बदले में
तुम बस रक्षा का वचन निभावो ना
भैया तुम आ जाओं ना
आओ मुझ को तिलक लगाने दो
मैंने फिर से पूजा की थाली सजाई है
देखो मैंने पसंद की बुंदिया बनाई है
साथ में मिठाई और लड्डू है
नहीं है इस बार कोई शिकायत तुमसे
तुम भी मन का बैर मिटाओ ना
भैया तुम आ जाओं ना

दीदी, कभी भोर, कभी मिट्टी,कभी बारिश बन कर आओ,

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem image download

दीदी जब सावन में,
काली मिट्टी पर उग आए,
हरे पौधों को देखता हूँ,
तो मेरी साँवली कलाई पर,
हरे रंग का रेशम,
खुद ब खुद,उग आता है,
मैं अपने माथे पर,
सुर्ख रोली ढूँढता हूँ,
और,
जब सहर आसमाँ के माथे पर,
वही लाल रोली मलती है,
तो हल्का-सा टीका मुझे भी,
लगा जाती है!!
बरसात जब बूँदों का अक्षत,
मेरे सर पर छिड़कती है,
तो मैं होश में आता हूँ,
और,
सूनी कलाई, सूनी दुनिया,
सूना माथा पाता हूँ!!
दीदी, कभी भोर, कभी मिट्टी,
कभी बारिश बन कर आओ,
शायद मैं अकेला हूँ,
मुझे साथ ले जाओ…

राखी आयी बहनों ने चौक बनाया

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

राखी आयी बहनों ने चौक बनाया
सज धज कर भाई संग में राखी लाया
चौक पर अपने भाई को बिठया
भाई ने अपने हाथ में शौक से राखी बंधवाया
माथे पर अक्छत और तिलक लगाया
उसके बाद जमकर खूब रसगुल्ला खिलाया
बहन के स्नेह को देखकर भाई मंद -मंद मुस्काया
दीप जलाकर थाल सजाकर उतारी भाई की आरती
भाई की ले लूं मैं सारी बलाएं ऐसी है बस मनोकामनाएं
मेरा भाई जहाँ रहे घर – बार उसका सदा बना रहे
ईश्वर से सदा ही है ये मनोकामनाएं
रक्षाबंधन है बहन -भाई का त्यौहार
आओ धूम -धाम से मनाएं यार

मेरे प्यारे भैया इस बार राखी में तुम जरूर आना

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem image

मेरे प्यारे भैया इस बार
राखी में तुम जरूर आना
रोली चंदन फूल दिया और बाती
थाल सजाकर लाएगी ये बहना
एक राखी का त्यौहार ही साथ में
लाता प्यार का गहना
घर में सब खुशियां मनाते
बाजे बजाते और गाते गाना
लड्डू मिठाई और पकवान बनाते
सब मिलकर फिर खूब खाते
भाई -बहन फिर धूम मचाते
संग में फिर खूब पतंग उड़ाते
भाई -बहन का ये प्यारा त्यौहार
लाये खुशियों और उमंगों की बहार !!!

तेरे बिन घर सूना सूना लगता है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

ना कोई राज है ना कोई साज है
उसके मुख में कोयल सी राग है
जब तू बोलती है भैया
तब पुरे दिन की थकान उतर जाती है
तू लड़ती है तो भी अच्छा लगता है
तेरे बिन घर सूना सूना लगता है
तू है सच्चे रिश्तो की पहचान
तुझ बिन नहीं रक्षाबंधन का त्यौहार
बहती गंगा सी है तू जहां भी जाती है
कर देती है उस घर को हरा भरा
भर देती झोली आनंद और ऐश्वर्य से
खोल देती है तो किस्मत के ताले
याद बहुत आती है तेरी लेकिन कह नहीं पाता।
रो लेता हूं कभी अगर सह नहीं पाता।
आजा मेरी बहना इस रक्षाबंधन
राखी बांधने के बहाने
अब बिन देखे तुझको रहा नहीं जाता।

बंधन तो मन के होते हैं पूरे जीवन के होते हैं

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

बंधन तो मन के होते हैं
पूरे जीवन के होते हैं
जैसे शचि का मध्वन से था
या रघुबीर का लखन से था
कृष्ण का श्याम किशन से था
मन के सब बंधन होते हैं
भाई को बहन सूत्र बांधे
भाई तरुवर को बांधे
मानव हर जीवन को बांधे
यह रक्षाबंधन होते हैं
हम तरुऔ को जीवन देंगे
वे हमको ऑक्सीजन देंगे
आशीष हमें हर क्षण देंगे
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई
आपस में हो सच्चे भाई
बंगले झांके सब दंगाई
रिश्ते कंचन से होते हैं
बंधन तो मन के होते है

कहना है ये प्यारे भाई का कहना रक्षा की राखी बांधो मेरी बहना

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

बंधन है ये प्रीत के धागे का
प्यार और स्नेह का उमड़ रहा इसमें संसार
पूरे जग में सबसे सच्चा भाई -बहन का ये त्यौहार
कहना है ये प्यारे भाई का कहना
रक्षा की राखी बांधो मेरी बहना
सावन लायी मस्तानी फुहार
कोयल मधुर गीत सुनती है
मेघ की मधुर सुर और ताल पर
सावन का ये मास आया
राखी का त्यौहार लाया
धरती ने भी खूब मनाया
राखी का ये त्यौहार
इंद्र धनुष की राखी बंधी
चंदा मामा के हाथों में यार
आओ भैया आओ बहना मिलकर
मनाएं राखी का यह त्यौहार

चुपके से गर्ल फ्रेंड के सारे राज उगलवाती है

raksha bandhan poem
raksha bandhan poem images

बचपन में चाहे कितना भी चिढाती हो
पापा से रोज कुटाई भी करवाती है
लेकिन जिस दिन
उसकी विदाई की गाड़ी जाती है
अन्दर एक दुनिया खत्म हो जाती है
भाई को भले निठल्ला बताती है
माँ को भी पक्षपाती दिखाती है
लेकिन जिस दिन खुद माँ बन जाए
बेटे को मामा जैसा ही बनाती है

चुपके से गर्ल फ्रेंड के सारे राज उगलवाती है
और हमारे एक-एक दोस्त को आवारा बताती है
लेकिन जिस दिन कोई लड़का पीछे पड़ जाए
उन्ही आवारा दोस्तों से पिटवाती है
माइके में मेरी कमियाँ बताती है
और ससुराल में मेरी खूबिया गिनाती है
बड़ी कमाल होती है बहने
जिसकी नहीं होती ना उसे ही कदर आती है
कई बार हफ्तों उससे बात नहीं हो पाती है
कई दिन तो उसकी याद तक नहीं आती है
मगर दुनिया मेंकही भी हो भाई
लेकिन आज के दिन उसकी राखी जरुर आती है




दोस्तों हम आशा करते है की आप सभी लोगो को ये कविता संग्रह “Best Raksha Bandhan Poem in Hindi “
बहुत पसंद आया होगा.अगर आपको ये संग्रह अच्छा लगा तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं. आपका एक कमेंट हमे और अधिक अच्छे संग्रह पोस्ट करने की प्रेरणा देता है. इस संग्रह को आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं. – धन्यवाद

Leave a Comment