Best Karwa Chauth Poem in Hindi | करवा चौथ पर कविता 2022
Karwa Chauth Poem: करवा चौथ भारत में विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, जो सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के उदय तक रहता है.
दोस्तों आज हम आपके लिए करवा चौथ की कविता का संग्रह “Karwa Chauth Poem in Hindi” ले कर आएं है, जिसे आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ share कर सकते हैं आशा है आप सभी को ये संग्रह बहुत पसंद आएगा.
Best Karwa Chauth Poem in Hindi
जीवन की आपाधापी में
शौक सिंगार का सोया सा
फिर पुलक उठा, मुस्काया
सखी फिर करवा चौथ आया
दीवान के निपट अंधेरे में
दबा-सिमटा सुहाग का जोड़ा
पा मेरे हाथों की आहट
बिसरे लम्हों संग मुस्काया
सखी फिर करवा चौथ आया
‘तुमको अच्छे लगते हैं
इसलिए बरे, फरे बनाऊंगी मैं’
‘ज़्यादा थकना नहीं, कि व्रत है
जो भी होगा, मैं खा लूंगा’
सुन प्यार की पावन बातचीत
पति-पत्नी का रिश्ता इठलाया
सखी फिर करवा चौथ आया…
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना
भूखी-प्यासी मैं दिनभर की बेकरार
छलनी से करूंगी साजन का दीदार
शर्म लाल होंगे तब मेरे रुखसार
पिया मिलन में देर न लगा जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेहंदी रचे हाथ, सजे कंगन के साथ
पूजा का थाल, और ले करवा हाथ
मांगूंगी तुमसे रहे सजना सदैव साथ
लंबी उम्र का वर, पिया को दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
मेरा साज-श्रृंगार सब साजन से है
बिखरा जीवन में प्यार साजन से है
घर और परिवार सब साजन से है
सातों जन्म के साथ का वर दे जाना
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
माना भूख से मैं न अकुलाऊंगी तब
पर पिया की बेचैनी मैं सह पाऊंगी कब
मेरे प्रिय पिलाए मुझे अधर सुधा जब
बादलों में तुम छुप जाना, पर पहले..
ऐ चांद तुम जल्दी से आ जाना।
करवा चौथ का त्योहार लाए ख़ुशियाँ हजार
हर सुहागिं के दिल का ये अरमान है
प्यारे पिया में बसी उसकी जान है
पिया के लिए ही व्रत करती है वह
उसके नाम से ही अपनी माँग भारती है वह
पिया की दीर्घायु के लिए करती है दुआ
भूखी – प्यासी रहती है बस चाहती है पिया
पिया ही तो उसकी ख़ुशियों का संसार है
आज प्यारा पिया का ही दीदार है
चाँद फीका लगे पिया चाँद के आगे
और चाँद से ही पिया की लंबी आयु मांगे
बस भावुकता से यह ओत – प्रोत है
प्यारा प्यार का त्योहार यह करवा चौथ है
सुहागनों का त्यौहार है करवाचौथ
प्रेम का त्यौहार है करवाचौथ ||
सोलह श्रृंगार करके चलती है
जब एक नारी ||
लगता है अप्सराएं स्वर्ग से उत्तरी हो
आज धरती पर सारी ||
मेनका भी पानी भरे
जब करती ये श्रृंगार ||
चेहरे से नूर टपकता
नैनो से झरता प्यार ||
प्रेम के इस उत्सव की है
बड़ी अनोखी शर्त ||
सजधज कर रहती नारी
पर निर्जल रखती ब्रत ||
वसुंधरा की तरह तुम भी
कितना भर उठाती हो ||
चाहे कितना कष्ट हो तुमको
तुम सदा मुस्कुराती हो ||
चाँद का दीदार करके
खोलती है उपवास ||
चेहरे पर होता है
एक अद्भुत एहसास ||
नर कभी नहीं हो सकता
नारी सा महान ||
करवाचौथ का व्रत है
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण ||
करवाचौथ के शुभ अवसर पर,
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो,
मुझको भी तुममें रहना है।
तुम व्रत निर्जला रखती हो,
मेरी उम्र बढ़ाने को।
मैं सौ जीवन न्यौछावर कर दूं,
साथ तुम्हारा पाने को।
मेरा जीवन तो तुमसे है,
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो,
मुझको भी तुममें रहना है।
तुम मेरा हर पल चाहती हो,
मैं हर पल तुमको चाहता हूं।
तुम जिस पल में हंसती हो,
मैं उस पल में जी जाता हूं।
मेरा हर पल तो तुमसे है,
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो,
मुझको भी तुममें रहना है।
जैसा भी तुमने सोचा है,
तुमको वैसा प्यार मैं दूं।
श्रृंगार तुम्हारा कम न हो,
तुमको ऐसा संसार मैं दूं।
मेरा श्रृंगार तो तुमसे है,
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो,
मुझको भी तुममें रहना है।
करवा चौथ पर तुमको प्रिय,
बोलो क्या सौगात मैं दूं ?
दिल और प्यार से बढ़कर मांगों,
ये सब तो दिन-रात मैं दूं।
मेरा संसार तो तुमसे है,
मुझको तुमसे ये कहना है।
जैसे तुम मुझमें रहती हो,
मुझको भी तुम में रहना है।
चाँद का रूप
आज सजना के रूप में ,
मुझे याद आया !
सुबह से लेकर
अब तक शाम हो गयी ,
पर साजन कहीं भी मुझे नज़र न आया !
बड़े दिनों बाद
आज के दिन ,
छत पर साजन चाँद के रूप में नज़र आया !
सज के मैं
सुबह से तुम्हारे लिए सजना मैं ,
तुम्हारे ही लिए
मैं खुशी से उपवास रख रही !
तुम रहना संग मेरे साथ ,
ओ मेरे साथिया
ऐसी मैं आज भी कामना कर रही
दोस्तों आपको करवा चौथ कविता का ये संग्रह “Karwa Chauth Poem in Hindi” कैसा लगा? उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं आपका एक कमेंट हमे और अधिक अच्छे पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है. मित्रों आप ये शायरी शुभकामना संदेश अपने मित्रों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook,Instagram,Whatsappआदि पर शेयर कर सकते हैं- धन्यवाद